Balod Accident : शादी समारोह से लौट रहे बोलेरो की ट्रक में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, बालोद, 04 मई, 2023

बालोद। बालोद जिले के एनएच 30 में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आ रही है। ये पूरा हादसा बालोद जिले के पुरूर से जगदलपुर नेशनल हाइवे 30 पर जगतरा के पास की बताई जा रही है। मौत एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरा हादसा बीती रात करीब 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CRPF के स्थापना दिवस पर वीर जवानों को किया सलाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के सोरम भटगांव से बोलेरो वाहन में एक 6 माह के बच्चे सहित कुल 11 लोग सवार होकर बालोद और चारामा इलाके से लगे मरकाटोला गांव में साहू परिवार में शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान कांकेर से धमतरी के तरफ आ रहे ट्रक और बोलरो वाहन जबरदस्त टक्कर हो गई और इस हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में एक ही परिवार के दस लोगों की मौत हो गयी। जिसमें 4 पुरुष, 5 महिला व 12 साल का एक बच्चा शामिल है। वहीं 6 माह के बच्चे को गंभीर चोट आई है जिसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पूरे मामले में वहीं सूचना मिलने के बाद पुरुर पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment