बटलर ने बताया किस्सा- बल्लेबाज कोहली को कभी-कभी लगता है कि उसे तो खेलना आता ही नहीं है

नई दिल्ली 
विराट कोहली वाइट बॉल क्रिकेट का शहंशाह। खेल के दीवाने उन्हें किंग कोहली कहकर बुलाते हैं जिसके सामने खूंखार गेंदबाजों तक की घिघ्घी बंध जाती है। लेकिन किंग भी इंसान है। क्या आपको यकीन होगा कि गेंदबाजों की चैन उड़ाने वाले इस बल्लेबाज को कभी-कभी लगता है कि उसे तो खेलना आता ही नहीं है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने एक हालिया पॉडकास्ट के दौरान बताया कि एक बार कोहली ने उनसे कहा था कि कभी-कभी जब वह बल्ला उठाते हैं तो उन्हें लगता है कि उन्हें खेलना ही नहीं आता। 'फॉर द लव ऑफ क्रिकेट' पॉडकास्ट में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड से बातचीत में बटलर ने बताया कि कैसे विराट कोहली ने एक बार उनकी मदद की थी। उस दौरान उन्होंने एक बल्लेबाज के तौर पर अपनी असुरक्षाओं को भी साझा किया था।

ये भी पढ़ें :  इंग्लैंड के खिलाफ नये सिरे से शुरूआत करने उतरेगी टीम इंडिया, शमी की वापसी पर फोकस

साल 2023 की बात है। एक साल पहले ही बटलर ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 863 रन बनाए थे। वह किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे। आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 973 रन बनाए हैं। 890 रन के साथ शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं। 2022 में रनों का अंबार खड़ा करने के बाद बटलर दबाव में थे। अपेक्षाओं का दबाव। उम्मीदों का दबाव।

ये भी पढ़ें :  पृथ्वी शॉ को BCCI ने रणजी टीम से किया बाहर, जानें क्यों गंभीर हो गया है मामला

पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया, '2022 के सीजन में मैंने 868 रन बनाए। लेकिन किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन का रिकॉर्ड उसके (कोहली) नाम है। यह अद्भुत है। मैं अगले सीजन में बहुत परेशान था कि आखिर अपेक्षाओं पर कैसे खरा उतरूं। हमारी और आरसीबी की ट्रेनिंग एक ही वक्त थी। मैंने विराट के खिलाफ बहुत खेला है। वह बड़े प्रतिस्पर्धी हैं लेकिन मैंने सोचा कि उससे कुछ सवाल पूछूंगा। उसने बैटिंग खत्म ही की थी।'

बटलर ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली से पूछा कि आप अपेक्षाओं को कैसे संभालते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में आपसे ज्यादा भला किससे अपेक्षाएं होती होंगी। तब कोहली ने कहा, 'हो सकता है कि आपका सिर्फ वही एक सीजन रहा हो। उसे स्वीकार कीजिए। उसे दोहराने की कोशिश मत कीजिए। यह सब चलता है। जिंदगी अच्छी रहेगी।'

ये भी पढ़ें :  दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज क्रमशः ढाका और चट्टोग्राम में खेले जाने की संभावना है

बटलर ने बताया कि कैसे कोहली ने उनके लिए अपना समय निकालकर उनकी मदद की। वह उसके ज्ञान से अचंभित थे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताया कि बातचीत के दौरान कोहली ने खुद के अनुभवों के बारे में भी बताया। बटलर ने कहा, 'फिर उसने यह बताना शुरू कर दिया कि कैसे कभी-कभी उसे अपने खेल को लेकर असुरक्षा होती है। वह कैसे प्रैक्टिस करता है…उसने कहा कि कभी-कभी मैं बल्ला उठाता हूं और ऐसा लगता है जैसे मैं जानता ही नहीं हूं कि कैसे खेलूं।'

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment