CG के मरदा गाँव में सड़ी स्थिति में मिलीं 30 से ज़्यादा गाय, गायों की दर्दनाक मृत्यु की आयी हृदय विदारक तस्वीरें सामने

खगेश जायसवाल, न्यूज़ राइटर, लवन/ बलौदाबाज़ार, 2 अगस्त 2024 छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार ज़िले के लवन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। बलौदाबाजार के मरदा गाँव में रखे अस्थायी कांजी हाउस में 30 गाय की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक ही कमरे मे 30 गायों को ठूस ठूस कर रखा गया था, साथ ही चारा पानी का भी कोई व्यवस्था नहीं थी। घटना के बाद लवन तहसीलदार मौके पर मौजूद हैं, साथ ही गौवंशों के शवों का पंचनामा किया जा रहा है ये भी पढ़ें … Continue reading CG के मरदा गाँव में सड़ी स्थिति में मिलीं 30 से ज़्यादा गाय, गायों की दर्दनाक मृत्यु की आयी हृदय विदारक तस्वीरें सामने