स्वाति मालीवाल अपने दल और केजरीवाल को लेकर लगातार हमलावर, गाड़ियों में कूड़ा भरकर अरविंद के घर कूच

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपने दल और इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल को लेकर लगातार हमलावर हैं। चुनाव के बीच दिल्ली में खराब सड़क, पानी और सफाई-सफाई का मुद्दा उठा रहीं मालीवाल ने गुरुवार को एक बार फिर बड़ा कदम उठाया। सड़क से गाड़ियों में कूड़ा भरकर उन्होंने केजरीवाल के घर कूच कर दिया।

ये भी पढ़ें :  Republic Day : राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में किया ध्वजारोहण, परेड का निरीक्षण कर सलामी ली

स्वाति मालीवाल अपने समर्थकों के साथ विकासपुरी पहुंचीं। यहां स्थानीय लोगों के साथ उन्होंने कुछ गाड़ियों में कूड़ा भरा और केजरीवाल के घर के लिए निकलीं। गाड़ियों पर पोस्ट लगाए गए थे जिनपर लिखा था- केजरीवाल का कूड़ा। मालीवाल ने कहा कि वह इस कूड़े को केजरीवाल के घर के बाहर फेंकना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें :  रेलवे बोर्ड दुर्घटना से बेहद चिंतित, वरिष्ठतम अधिकारियों को फील्ड में रहने के आदेश

मालीवाल ने एक्स पर लिखा, 'विकासपुरी इलाके में सड़कों पर सालों से कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों में बहुत गुस्सा है। ये सारा कचरा उठाकर केजरीवाल जी के घर फेंकने जा रहे हैं। बुरा हाल कर रखा है पूरी दिल्ली का, जो गंदगी और बदबू दिल्ली वासी रोज़ झेलते हैं आज वो केजरीवाल जी झेलेंगे। जनता आ रही है केजरीवाल जी, डरना मत।'

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment