प्रदेश की प्रगति को गति देगा सर्वहितकारी बजट : मंत्री सिंह

भोपाल
मध्यप्रदेश को विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में 2025-26 का बजट एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने इसे सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बताते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2047 तक 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को मजबूत करेगा। बजट में अधोसंरचना, औद्योगिक विकास, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन जैसे प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। लोक निर्माण विभाग के लिए इस वर्ष के बजट में 13,643 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3,468 करोड़ रुपये या लगभग 34% अधिक है।

ये भी पढ़ें :  परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को बताए तनाव मुक्त रहने के टिप्स

प्रस्तुत बजट में राशि 6558 करोड़ रूपये के 790 सड़क निर्माण कार्य, राशि 1227 करोड़ रूपये के पुल निर्माण कार्य, राशि 259 करोड़ रूपये के 88 सड़क मजबूतीकरण कार्य, राशि 683 करोड़ रूपये के नवीन मुख्य जिला मार्गों के उन्नयन कार्य एवं म.प्र. सड़क विकास निगम के 16 निर्माण कार्य सम्मिलित है।

ये भी पढ़ें :  प्रदेश के 7 लाख से अधिक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सरकार नए साल में फिर बढ़ाएगी

मंत्री श्री सिंह ने इस जन हितैषी और प्रगतिशील बजट के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वित्त एवं उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश में आर्थिक सशक्तिकरण और आधारभूत संरचना के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मंत्री श्री सिंह ने निविदा शर्तों में बदलाव, औचक निरीक्षण प्रणाली, अतिरिक्त परफॉर्मेंस गारंटी एवं प्री-क्वालिफिकेशन मानदंडों में संशोधन की जानकारी देते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य लोक निर्माण से लोक कल्याण के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए राज्य में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को नए आयाम पर ले जाना है।”

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, आज पीएम आएंगे भोपाल

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment