गाँव के लोगों ने किया प्रार्थना सभा का जमकर विरोध, ग्रामीणों की आपत्ति के बाद पहुंची पुलिस

 

नेहा शर्मा, बलौदाबाजार

 

बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर पलारी थाना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिनौरी में बीते 17-18 वर्षों से ग्रामीणों की इच्छा विरूद्ध चल रहे प्रार्थनासभा से उत्पन्न होने वाली समस्याओं जैसे यातायात व्यवस्था, सामाजिक धार्मिक तनाव, पारिवारिक अंतरकलह से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अपनी परेशानियों से अवगत कराया। जिस पर संज्ञान लेते हुए पलारी थाना प्रभारी केसर पराग बंजारा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने के स्टाफ को भेजकर गांव में प्रत्येक रविवार प्रार्थनासभा के माध्यम से बाहरी व्यक्तियों की भीड़ एकत्रित कर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कर गांव में शांति यातायात आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले गांव के ही व्यक्ति शीतल साहू और नंद कुमार साहू नंदू पिता राम साहू को उसके घर में बाहरी भीड़ एकत्रित कर चलाये जाने वाले प्रार्थनासभा को बंद करा के थाने ले आये। जहां थाना प्रभारी द्वारा शीतल साहू एवं नंद कुमार साहू को समझाइश देकर एवं दुबारा गांव में किसी भी तरह की अव्यवस्था सामाजिक धार्मिक सौहार्द बिगड़ने तनाव की स्थिति तथा गांव की शांति भंग ना करने की हिदायत देकर ग्रामीणों के साथ उनका शांति समझौता करवाया तब जाकर आक्रोशित एवं शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

 

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-धान खरीदी केंद्रों में घूम रहे कांग्रेसी, बीजेपी ने भ्रम फैलाने के लगाए आरोप

उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम बिनौरी के जागरूक ग्रामीण सरपंच, उपसरपंच, पंच समेत विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला मंत्री राजेश केशरवानी, विजय साहू, द्वारिका साहू, विनय धींवर, बिसौहा राम वर्मा, सत्या साहू इत्यादि विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता हिन्दू जागरण मंच के सदस्य उपस्थित रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment