प्रतापगढ़ में भूकंप के दो झटकों से दहशत, 4 घंटे में दो बार कांपी धरती

प्रतापगढ़
 राजस्थान में एक बार फिर धरती डोल गई। भूकंप की यह घटना प्रतापगढ़ जिले से सामने आई है, जहां रविवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इस दौरान रविवार सुबह 7ः55 और 11ः15 बजे प्रतापगढ़ जिले में भूकंप के यह झटके महसूस किए गए हैं। इधर, भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इधर, भूकंप के झटकों को लेकर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की हैं। वहीं प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अजमेर महाराज पृथ्वीराज युद्ध से पहले करते थे दर्शन, चौहान वंश की कुलदेवी हैं मां चामुंडा

भूकंप के झटके को लेकर पेट्रोल पंप का सीसीटीवी आया सामने
प्रतापगढ़ जिले के धमोत्तर क्षेत्र के टांडा, मानपुर करमदीखेड़ा और सिद्धपुर में रविवार सुबह यह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसको लेकर एक पेट्रोल पंप का सीसीटीवी का 16 सेकंड का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें धरती हिलती हुई दिखाई दे रही है। इसमें 7ः55 बजे और 11ः15 बजे पर दो भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान सुबह 7 बजे वाले भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 रही।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जयपुर में खुद की जमीन पर खेती करने काश्तकार कर रहा संघर्ष, प्रशासन ने दिखाई बेरुखी

प्रतापगढ़ में 23 जुलाई को भी आया था भूकंप
बता दें कि एक ही सप्ताह में प्रतापगढ़ क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस करने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भी 23 जुलाई की रात को भी प्रतापगढ़ क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान बताया जा रहा है कि रात 10ः21 पर 3.3 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। उस समय भूकंप का केंद्र बिंदु बांसवाड़ा जिला था। इस दौरान प्रतापगढ़ के धमोत्तर, बोरी, टांडा, आमलीपाड़ा के आसपास क्षेत्र में यह झटके महसूस किए गए।

ये भी पढ़ें :  इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.1

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment