उर्वशी मिश्रा, कसडोल/कटगी, 04 जनवरी, 2023 ऐतिहासिक यात्रा आज कसडोल विधानसभा के ग्राम कटगी पहुंचेगी। 15 दिसंबर से श्रीलंका से निकली ‘रामराज्य युवा यात्रा’ 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। यात्रा का विभिन्न शहरों में इसका विभिन्न संगठनों और सनातनियों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। इस यात्रा के स्वागत के लिए कटगी के रहवासियों में खुशी का माहौल है। यात्रा राजधानी रायपुर से सुबह 9 बजे रवाना होकर, मुरा, पलारी, सिरपुर, तुरतुरीया होते हुए तकरीबन शाम 4 बजे कटगी पहुंचेगी । इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व प्रदोष…
Read More