32 करोड़ PF खातों में आया ब्याज, सरकार ने भेजा पैसा – जानें आपके खाते में आया या नहीं

नई दिल्ली
EPF खातों में जमा अपने रिटायरमेंट फंड पर सालाना ब्याज जमा होने का इस वर्ष लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 96.51 प्रतिशत सदस्यों (32.39 करोड़ पीएफ खाते) को समाप्त वित्त वर्ष का 8.25 प्रतिशत सालाना ब्याज उनके PF खाते में जमा करा दिया गया है। श्रम मंत्रालय के अनुसार ईपीएफ खाते में 2024-25 अब तक ब्याज की करीब 4000 करोड़ रूपए की राशि जमा करा दी गई है। जबकि बाकी बचे ईपीएफ खातों में भी अगले एक हफ्ते में सालाना ब्याज जमा करा दिए जाने की पूरी संभावना है।
 
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी जानकारी
श्रम मंत्रालय के अनुसार इसके बाद ही इसके सदस्यों के खाते में ब्याज जमा करने की तैयारियां शुरू हुई और छह जून से वार्षिक खातों का अपडेट कार्य शुरू हुआ।
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुार इस वर्ष, 13.88 लाख प्रतिष्ठानों में 33.56 करोड़ सदस्यों के खातों का अपडेट किया जाना है। इनमें से आठ जुलाई तक 13.86 लाख प्रतिष्ठानों में 32.39 करोड़ सदस्यों के खाते में सालाना ब्याज की रकम जमा करायी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें :  बाजार ने खुलते ही लगाई दौड़ ... सेंसेक्स 500 अंक उछला, इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी

मंडाविया के अनुसार आंकड़ों की कसौटी पर अब तक 99.9 प्रतिशत प्रतिष्ठानों और 96.51 प्रतिशत सदस्यों के ईपीएफ खाते में सालाना ब्याज की रकम जमा करने का काम पूरा हो गया है। साथ ही हमें भरोसा है कि इस सप्ताह के भीतर बाकी प्रतिष्ठानों के सालाना अकाउंट अपडेशन का कार्य भी पूरा कर बचे सदस्यों के खाते में ब्याज जमा करा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें :  आयुष्मान कार्ड धारकों को झटका: 7 अगस्त से इलाज बंद करने की चेतावनी!

पांच महीने पहले जमा हुई PF की ब्याज दर
ईपीएफ सदस्यों के खाते में सालाना ब्याज की राशि इस वर्ष करीब पांच महीने पहले जमा हुई है। मालूम हो कि पिछले वर्ष 2023-24 के ब्याज की रकम जमा कराने की प्रक्रिया अगस्त महीने में शुरू हुई और दिसंबर के आखिर तक ही सबके ईपीएफ खाते में यह जमा हो पायी।

श्रम मंत्री के अनुसार इस वर्ष प्रक्रिया को पहले और पूरी रफ्तार देते हुए खातों का सालाना अपडेशन कार्य जून महीने में ही पूरा कर लिया गया जिसकी वजह से ईपीएफ खातों में इस बार ब्याज पांच महीने पहले जमा कराने में सफलता मिली है।

कितनी है PF की ब्याज दर
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन केंद्र सरकार के जरिए हर वर्ष EPFO के लिए घोषित ब्याज दर के अनुरूप इसके सदस्यों के ईपीएफ खाते में ब्याज की यह रकम जमा की जाती है। वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वित्त मंत्रालय ने 8.25 प्रतिशत सालाना ब्याज के ईपीएफओ प्रस्ताव को 22 मई को स्वीकृति दी थी।

ये भी पढ़ें :  राष्ट्रपति आज से 12 मार्च तक हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब का दौरा करेंगी

ऐसे चेक करें PF का पैसा
पीएफ का पैसा चेक करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN टाइप करके 7738299899 पर सेंड कर दें। इतना करते हैं आपको एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसके अलावा आप UMANG App के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment