सिर्फ ₹7632 में 40 इंच का स्मार्ट टीवी! जानें कहाँ मिल रहे हैं इतने सस्ते ब्रैंडेड ऑप्शन

नई दिल्ली

कम बजट में बड़ा और स्मार्ट टीवी खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए अभी बहुत अच्छा मौका है। आज हम आपको ऐसे 40 इंच स्मार्ट टीवी के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी कीमत 8000 रुपये से कम है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart आपका यह मौका दे रहा है। बड़े स्क्रीन वाले स्मर्ट टीवी आपको घर में ही थिएटर वाला फील देते हैं। इन टीवी में आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, दमदार साउंड और सभी स्मार्ट फीचर्स जैसे YouTube, Netflix, Prime Video और Screen Mirroring का सपोर्ट भी मिलता है। अगर आप अपने घर को बजट में एक स्मार्ट एंटरटेनमेंट सेटअप बनाना चाहते हैं, तो ये ऑफर आपके लिए परफेक्ट है। आइये, सस्ते में 40 इंच स्मार्ट टीवी के लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन बताते हैं।

ये भी पढ़ें :  अनुराग कश्यप पर पायल घोष भड़कीं, ‘बॉलीवुड आपके बिना खुश’

OnePlus Y15
इस स्मार्ट टीवी में 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह Android टीवी फ्लिपकार्ट पर इस समय 7,632 रुपये का मिल रहा है। इसमें Netflix, JiohotStar, Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स का सपोर्ट भी है। स्मार्ट टीवी 20W के स्पीकर्स के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1920 x 1080 और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसे 269 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।

Thomson Alpha
सस्ते 40 इंच स्मार्ट टीवी की लिस्ट में और भी ब्रैंडेड ऑप्शन शामिल है। इस 40 इंच फुल एचडी एलईडी स्मार्ट Linux टीवी अभी 11,999 रुपये का मिल रहा है। इस टीवी में 30W के स्पीकर्स और 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी यूट्यूब, प्राइम वीडियो और जियोहॉटस्टार जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें :  रुबीना दिलैक की फिटनेस पर यूट्यूबर ने उठाई थी उंगली, रजत दलाल को दिया करारा जवाब

Infinix Y-Series 40 inch QLED Full HD Smart Linux TV
इस टीवी को फ्लिपकार्ट से 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें Zee5, SonyLIV, JioCinema, Jiohotstar जैसे ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है। टीवी में 1920 x 1080 पिक्सल रेजलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है।

Hisense 40 inches A4Q Series Full HD Smart TV 40A4Q
इस स्मार्ट टीवी की कीमत 14,999 रुपये है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है। टीवी में 1920 x 1080 पिक्सल रेजलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 2 HDMI पोर्ट के साथ 1 USB पोर्ट मिलता है। टीवी में 20W के स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby MS12 का सपोर्ट दिया गया है।

TCL 40 inches V5C Series Full HD Smart QLED Google TV
इस स्मार्ट टीवी में 2 HDMI पोर्ट और 1 USB पोर्ट दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट, 8GB ROM, 1GB RAM, WiFi 4 के साथ आता है। इसमें पहले से ही यूट्यूब, Netflix, Zee5 जैसे ऐप्स इंस्टॉल मिलते हैं। अमेजन पर स्मार्ट टीवी 15,490 रुपये का मिल रहा है। इसे 751 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें :  AI वर्ल्ड टॉप 100 लीडर्स लिस्ट जारी, भारतीय का नाम भी शामिल

जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट इन स्मार्ट टीवी पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही हैं। इसका मतलब है कि आप अपने पुराने स्मार्ट टीवी को अच्छी कीमत पर एक्सचेंज कर सकते हैं। इससे ये ऑप्शन आपके लिए और भी किफायती हो जाएंगे और आपका पुराना टीवी भी आपके काम आ जाएगा।

Share

Leave a Comment