62 साल के टॉम क्रूज ने 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड एना के साथ लंदन में किया डिनर डेट

लॉस एंजिल्स

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और उनकी 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड एना डे आर्मस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार दोनों लंदन में डिनर डेट पर निकले। इससे उनके कथित रिश्ते के बारे में अटकलों को और हवा मिल गई है। इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। मालूम हो कि टॉम जहां 62 साल के हैं तो एना 37 साल की हैं। दोनों की उम्र के बीच 25 साल का अंतर है।

ये भी पढ़ें :  17 मार्च सोमवार को इन राशियों की चमकेगी किस्मत

रिपोर्ट्स के अनुसार, Tom Cruise और एना एना डे आर्मस अलग-अलग आए थे, लेकिन बाद में एक-दूसरे के साथ बहुत खुश दिखाई दिए। दोनों ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था। भीड़ और पपाराजी की परवाह से दोनों दूर थे।

पहले भी मिल चुके हैं टॉम और एना
हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब टॉम और एना को एक साथ देखा गया है। वे पहले भी कई बार मिल चुके हैं, जिससे उनके अफेयर के कयास लगाए जाने लगे। दोनों के करीबी सूत्र ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया, 'टॉम उनसे पूरी तरह से आकर्षित लग रहे हैं। निश्चित रूप से एक मजबूत संबंध है।' सूत्र ने कहा कि एना 'उनकी कंपनी (साथ) को बहुत एंजॉय करती हैं। वो पहले से ज्यादा स्माइल कर रही हैं और उनके आसपास के लोगों ने देखा है कि वो चमक रही हैं।'

ये भी पढ़ें :  अपरा एकादशी के दिन घर पर कैसे करें भगवान विष्णु की पूजा? जानें पूजा विधि और महत्व

टॉम का 44 साल का एक्टिंग करियर
टॉम क्रूज की फिल्मों की बात करें तो उनका ये सफर 1981 में Endless Love से शुरू हुआ था। तब से लेकर अब तक वो एक्टिंग की दुनिया में बने हुए हैं। 1996 में आई Mission: Impossible ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलाई। 2025 में वो Mission: Impossible – The Final Reckoning में नजर आए। ये फिल्म दुनियाभर में जमकर कमा रही है। अगले साल वो Untitled Alejandro G. Inarritu film में होंगे। अभी ये पोस्ट-प्रोडक्शन में है। टॉम इसके प्रोड्यूसर भी हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment