छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन… सदन में गूंजा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का मुद्दा

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 04 जनवरी, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का बिता दो दिन हंगामेदार रहा। आज तीसरे दिन का सत्र अभी चल रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का मुद्दा सदन में गूंजा है।
पूर्व नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोविड काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत केंद्र सरकार द्वारा निःशुल्क चावल वितरण में अनियमितता का मामला उठाया। उन्होंने पूछा कि यह योजना छत्तीसगढ़ में चालू है या नही और हैं तो कितना चावल वितरित किया गया?

ये भी पढ़ें :  नगरीय निकाय चुनाव: जनता के हित में और नगर के विकास पर होगा घोषणा पत्र: दीपक बैज

खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि  27.10 लाख टन चावल का आबंटन प्राप्त हुआ, हितग्रहियों द्वारा 26.40 लाख टन चावल का हुआ उठाव, उठाव के बाद 0.70 लाख टन बचत चावल है।

कौशिक ने आरोप लगाते हुए कहा अप्रैल और अक्टूबर के चावल केंद्र सरकार से फ्री में बाटने मिला हैं या नहीं? अमरजीत भगत ने कहा अप्रैल से अक्टूबर तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत निशुल्क दिया गया है। कौशिक ने आरोप लगाया कि इस योजना के तहत चावल निशुल्क नही दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यकर्ताओं को दी बीजेपी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

कौशिक ने 1 करोड़ 50 लाख क्विंटल चावल घोटाले का लगाया आरोप। ये चावल घोटाला 5127 करोड़ का हैः कौशिक। केंद्र से ज्यादा राज्य सरकार ने सब्सिडी दीः भगत। केंद्र ने 676 करोड़ और राज्य सरकार ने 6481 करोड़ की सब्सिडी दीः भगत। हमें जितना चावल मिला था उसका वितरण कियाः भगत। भाजपा के सदस्य हिंदी में नहीं समझ रहे, अब अंग्रेजी में जवाब दूंगाः भगत। भाजपा सदस्यों ने मंत्री के बयान पर जताई नाराजगी। पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हुई नोकझोंक।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment