धर्मजयगढ़ वन मंडल में हाथियों का आतंक, गांव में घुस मक्का की फसल को किया नष्ट

रायगढ़

जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. देर रात प्रतापपुर सर्किल के ग्राम बगड़ा में चार हाथी जंगल से निकलकर गांव में घुस आए और किसानों की मक्का की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया. गांव में अचानक हाथियों के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन वन विभाग की मदद के बिना ही ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभालते हुए हाथियों को भगाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें :  महादेव सट्टा ऐप: दिल्ली-मुंबई समेत देश के 7 बड़े शहरों में ईडी का छापा, बॉन्ड सहित 573 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की फ्रीज

धर्मजयगढ़ वन मंडल में लगातार हाथियों की संख्या बढ़ रही है, जिससे आसपास के कई गांवों में डर का माहौल है. किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment