कल है खारून गंगा महाआरती : श्री राष्ट्रीय करणी सेना की पुकार खारुन गंगामैया एवं हटकेश्वर महादेव की महाआरती तीसरी बार

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 04 फ़रवरी, 2023

करणी सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर के आह्वान पर श्री राष्ट्रीय करणी सेना छत्तीसगढ़ द्वारा प्रत्येक महीने की पूर्णिमा की संध्या पर खारुन गंगा मैया एवं हटकेश्वर महादेव की महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। इस महीने दिनांक 5 फरवरी, 2023 की संध्या 5 बजे यह आयोजन महादेव घाट रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  National Panchayat Award : छत्तीसगढ़ की दो पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, जानिए कौन से है ये दो पंचायत

इस आयोजन का सिलसिला दिसम्बर माह की पूर्णिमा की संध्या से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात् 6 जनवरी 23 को इस आयोजन को और अधिक भव्यता प्रदान की गई उसी क्रम में लगातार तीसरी बार 5 फरवरी 2023 को यह आयोजन संपन्न होने जा रहा है। तोमर के अनुसार बनारस की ही तर्ज़ पर महादेव घाट रायपुर में प्रत्येक महीने की पूर्णिमा को इस भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा जिससे न सिर्फ सनातन चेतना का विकास होगा वरन् हिन्दू समाज के विभिन्न वर्गों में एकता का भाव भी जागृत होगा जो समाज को प्रगति की नई दिशा प्रदान करने में सहायक होगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment