मनोरंजन डेस्क, न्यूज राइटर
नेहा शर्मा, नई दिल्ली, 13 फ़रवरी, 2023
बिग बॉस 16 को अपना विजेता मिल गया। रैपर और बस्ती के हस्ती एमसी स्टैन ने शो को जीत लिया। एमसी स्टैन के फैंस ने उन्हें बिग बॉस 16 का विजेता बनाया। सलमान खान ने स्टैन को बधाई दी। इनाम में रैपर को 31 लाख रुपये मिले। इसके अलावा उन्हें एक जबरदस्त गाड़ी भी इनाम के रूप में मिली। इस बार की ट्रॉफी बेहद खूबसूरत है। उस पर घोड़े का डिजाइन बना है। 16वें सीजन की ट्रॉफी को बिग बॉस के घर के स्विमिंग पूल वाले एरिया में स्थित घोड़े के आकार के डिजाइन से इंस्पायर होकर बनाया गया है।
प्रियंका चौधरी हुईं बिग बॉस से बाहर
बिग बॉस के घर से फाइनलिस्ट प्रियंका चाहर चौधरी बाहर हुईं। प्रियंका के शो से बाहर होते ही बिग बॉस के घर की ‘मंडली’ खुशी से झूम उठी थी।
अब्दू रोजिक ने गाया गाना
सिंगर अब्दू रोजिक ने बिग बॉस फिनाले में अपने द स्पेशल गानों को गाया। उन्होंने अपने गानों से भारत, बिग बॉस और भारतीय जनता को शुक्रिया कहा।