भोरमदेव महोत्सव का समापन: डिप्टी सीएम शर्मा बोले- आयोजन की छवि को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी कार्रवाई

कवर्धा

भजन गायक राकेश शर्मा और छत्तीसगढ़ी गायक कलाकार अभिनेता अनुज शर्मा की मोहक प्रस्तुति के साथ 29वें भोरमदेव महोत्सव का कल देर शाम समापन हुआ. इस अवसर पर मौजूद उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आयोजन की छवि को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की बात कही.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पहली बार भोरमदेव क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार से 146 करोड रुपए की स्वीकृति हुई है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भोरमदेव क्षेत्र का विकास किस तरह से होगा.

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh Heavy Rain Alert : प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, अगले चार दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए ताजा अपडेट

विजय शर्मा ने महोत्सव के पहले दिन उपद्रवियों द्वारा कुर्सी तोड़ने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह संपत्ति नुकसान करने वाली बात मुझे बहुत बेकार लगी है. कुर्सी तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उन्होंने गुजारिश की कोई नेता ऐसा कृत्य करने वालों के साथ ना दे.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment