Chhattisgarh : रायपुर में कल से होगा ‘कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन’ का आगाज, देशभर के छोटे से बड़े और दिग्गज कांग्रेसी नेता होंगे शामिल

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 23 फ़रवरी, 2023

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन कल से शुरू होने वाला है। इसे लेकर कल सुबह 10 बजे कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद कल शाम को 4 बजे कांग्रेस की सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए आज 1:30 बजे केसी वेणुगोपाल रायपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा आज शाम 4:30 बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय ऐजेंसियों की कार्रवाई से ये जाहिर होता है कि ये दमन की राजनीति है- कुमारी सैलजा

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होने वाला कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन तीन दिनों तक चलने वाला है। इस अधिवेशन में देशभर के छोटे से बड़े और दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। इसकी खास बात ये है कि यहां होने वाले अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति का झलक दिखेगा। राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार…’ से होगी। अधिवेशन में नया रायपुर अधिवेशन स्थल में दो मंच बनाये गए हैं। एक राजनीतिक और दूसरा संस्कृति मंच बनाये गए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment