एबीसीडी का तीसरा सीक्वल बनाने जा रहे रेमो डिसूजा

मुंबई

मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. खबर है कि वो एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म और फिल्म एबीसीडी का तीसरा सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इस बात से उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती चरण में है. सूत्रों का कहना है कि इसमें नई कहानी और बेहतरीन कोरियोग्राफी देखने को मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें :  पुष्पा 2: द रूल का ट्रेलर 17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होगा लॉन्च

एक सूत्र ने खुलासा करते हुए बताया कि “फिल्ममेकर का सुझाव है कि नई फिल्म शुरुआती चरण में है, जिसमें नई कहानी और दमदार कोरियोग्राफी होगी. नई कहानी के साथ ही पिछली फिल्मों की तरह ही जोश और उत्साह भी बरकरार रहेगा.” एबीसीडी  के तीसरे सीक्वल में पुराने चेहरे के साथ कई नए लोग भी नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें :  2026 से बंद होंगे नए फीचर्स: Microsoft ने इन यूजर्स को दी चेतावनी

वहीं, रेमो डिसूजा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. एक सूत्र ने बताया, “इस फिल्म में प्यार के साथ-साथ डांस भी देखने को मिलेगा, लेकिन बहुत अलग तरीके से.” रेमो डिसूजा की फिल्म साल 2020 में आई स्ट्रीट डांसर 3डी  काफी हिट साबित हुआ थी.

बता दें कि स्ट्रीट डांसर 3डी में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और राघव जुयाल थे. इसके अलावा इसी साल मार्च में आई फिल्म बी हैप्पी को भी रेमो डिसूजा ने डारेक्ट किया था.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment