ख़बर आपके काम की : Vivo T2 5G धाकड़ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च..कम बजट में Vivo का स्मार्टफोन हुआ लॉन्च..जानें क्या है फीचर्स?

टेक्नो डेस्क, न्यूज राइटर, 12 अप्रैल 2023

 

Vivo T2 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। स्मार्टफोन Vivo T1 5G का अपग्रेड है, जिसे भारत में पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। नया Vivo T2 5G स्मार्टफोन T1 5G के समान Qualcomm Snapdragon 695 SoC पर काम करता है,

 

जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 4,500mAh बैटरी मिलती है, जो 44W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर शामिल है।

ये भी पढ़ें :  स्पीकर हरविंद्र कल्याण की ओर से विधायकों के लिए एक ट्रेनिंग कैंप का भी आयोजन किया गया

 

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता ने T2 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 18,999 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 20,999 रुपये है। स्मार्टफोन को वैलोसिटी वेव और नाइट्रो ब्लेज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें :  Tata की धांसू SUV पर बंपर ऑफर! 5-स्टार सेफ्टी के साथ 1 लाख+ रुपए तक की बचत

 

कुछ शुरुआती ऑफर्स भी हैं, जिनमें ग्राहक 1,500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं, जिसके बाद 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट की इफेक्टिव कीमत क्रमश: 17,999 रुपये और 19,499 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा, तीन महीनों का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध होगा।

 

 

ये भी पढ़ें :  पेंशन मिलने से पहले मिली गड़बड़ी, 25,000 महिलाओं की कटेगी पेंशन

Vivo T2 5G के कैमरे Night मोड, पोर्ट्रेट वीडियो, माइक्रो मूवी, 64MP मोड, लाइव फोटो, स्लो-मो, टाइम लैप्स, प्रो मोड, AR स्टिकर्स और डुअल-व्यू वीडियो आदि फीचर्स से लैस आते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment