Satish Kaushik Birthday : अनुपम खेर मनाएंगे जिगरी दोस्त सतीश कौशिक का जन्मदिन, दोस्त को याद कर लिखी इमोशनल पोस्ट…

 

 

नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर, 13 अप्रैल, 2023

किसी खास दोस्त का जाना जिंदगी में ऐसे खालीपन को भर देता है, जिसकी कोई भरपाई नहीं। अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की मौत से बॉलीवुड और उनके फैन्स को तो झटका लगा ही है, लेकिन परिवार और करीबी दोस्त अब भी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं। आज जब सतीश कौशिक का जन्मदिन है उनके सालों पुराने दोस्त अनुपम खेर ने एक बार फिर भावुक होकर उन्हें याद किया है।

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए दोनों की कई यादगार तस्वीरें साझा की है। इसमें उनके शुरूआती सफर से लेकर कुछ समय पहले तक की झलकियां शामिल है। थियेटर, फिल्म सेट, दोस्तों के बीच धमाचौकड़ी सब है। यहां इन दोनों की गहरी बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। 45 साल की दोस्ती में अनुपम खेर और सतीश कौशिक के बीच जो रिश्ता बना उसे अनुपम उनके जाने के बाद भी बरकरार रखना चाहते है। यही वजह है कि वो आज अपनो दोस्त का जन्मदिन उसी अंदाज़ में मनाने वाले हैं, जैसे पिछले साल तक मनाते आए थे।

ये भी पढ़ें :  बदले जाएँगे ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स! विरोध के बाद मनोज मुंतशिर का ऐलान, बोले – हम एक-दूसरे के विरुद्ध खड़े हो गए तो सनातन हार जाएगा

अनुपम खेर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! आज बैसाखी वाले दिन तुम 67 वर्ष के हो जाते। मगर तुम्हारे जीवन के 48 वर्षों तक मुझे तुम्हारा birthday मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसलिए मैंने फ़ैसला किया है कि आज शाम को हम तुम्हारा जन्मदिन शानदार तरीक़े से मनाने की कोशिश करेंगे! शशि और वंशिका के साथ वाली सीट ख़ाली होगी। Come my friend and watch us celebrate’। बता दें कि इसी साल 9 मार्च को सतीश कौशिक का निधन हो गया था। लेकिन अनुपम खेर उनके जन्मदिन के खास मौके को बिल्कुल उसी तरह मनाना चाहते हैं, जैसे इससे पहले मनाते आए हैं। और इस जश्न में शामिल होने के लिए उन्होने सतीश कौशिक को भी आमंत्रित किया है।

ये भी पढ़ें :  फिजी के फाइव स्टार रिसॉर्ट में कॉकटेल पीने से सात पर्यटकों की हालत बिगड़ी, सरकार ने शुरू कराई जांच

 

बता दें, अनुपम खेर, (Anupam Kher) सतीश कौशिक के असामयिक निधन के बारे में जानकारी देने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने अपने साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं जानता हूं मौत इस दुनिया का अंतिम सच है! लेकिन मैंने अपने सपने में कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा। 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्ण विराम !! सतीश, आपके बिना जीवन कभी भी पहले जैसा नहीं होगा! ओम शांति!

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment