मुरादाबाद हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत

मुरादाबाद

ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव खाई खेड़ा नहर वाला मार्ग पर बुधवार तड़के सड़क हादसे में ऑल्टो सवार दंपती और उनकी दस वर्षीय बेटी की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और कार को कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें :  यूपी को विकसित बनाने में हर व्यक्ति निभा सकता है योजक की भूमिका : मुख्यमंत्री

बिजनौर के थाना शिवाला कला क्षेत्र के गांव फिना रामपुर निवासी कविराज अपने परिवार के साथ ठाकुरद्वारा में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। सुबह वह कार से लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही लकड़ी से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें :  आगरा में आज सुबह हल्की धुंध नजर आई, ताजमहल पर सफेद रंग की पतली सी चादर दिखी

हादसे में कविराज, उनकी पत्नी मंजू और दस वर्षीय बेटी अराध्या की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार तासु पुत्री सतीश निवासी लोदीपुर, कविराज का बेटा लक्ष्य और एक अन्य जानू घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए।

ये भी पढ़ें :  'शमी ने रोजा ना रख गुनाह किया, माफी मांगें', मैच के दौरान क्रिकेटर के एनर्जी ड्रिंक पीने पर भड़के मौलाना

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना से मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने हादसे को लेकर ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment