भजनलाल सरकार पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का आरोप, कांग्रेसी विचारधारा वाले अफसरों को भेजा बॉर्डर एरिया

जयपुर

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लंबे समय से एपीओ चल रहे अफसरों को सरकार ने अचानक बॉर्डर जिलों में भेज दिया। कांग्रेस इसमें अब सियासत के आरोप लगा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार ने जिन अफसरों को बॉर्डर पर लगाया, वे कांग्रेसी विचारधारा वाले थे। हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बॉर्डर पर जाने से नहीं डरते लेकिन सरकार ने इसमें भेदभाव किया है।

ये भी पढ़ें :  सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, अब 8 फरवरी तक करें पंजीकरण

डोटासरा ने शनिवार को जयपुर में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को नहीं बुलाए जाने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सत्ताधारी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को ही नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार में पूरी तरीके से ब्यूरोक्रेट हावी हैं, जो नहीं चाहते हैं कि सर्वदलीय बैठक में सभी को बुलाया जाए।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जयपुर में पार्टी मुख्यालय पहुंचीं वसुंधरा, नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई देकर दस मिनट में हुईं रवाना

डोटासरा ने सीजफायर पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश जानना चाहता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिका को मध्यस्थता क्यों करवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कश्मीर मसले को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुलझाने की बात कही है, जो देशवासियों के लिए पीड़ादायक है।

उन्होंने विदेश नीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि आज सभी पड़ोसी देश हमारे खिलाफ हैं। चीन तो खुलकर पाकिस्तान के साथ आ खड़ा हुआ है, वहीं बाग्लादेश सहित कई अन्य देश हमारे खिलाफ हो रहे हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment