उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 05 मई, 2023
रायपुर। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस चार दिवसीय प्रवास पर आज रायपुर आ रहे हैं। राज्यपाल बैस दोपहर 3 बजे नियमित विमान में मुम्बई से रायपुर पहुंचेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बैस परिवार ने चंदखुरी में श्रीराम मंदिर बनवाया है जहां 5-8 मई तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया है। इस प्राण प्रतिष्ठा पूजन में बैस को श्रीराम के आशीर्वाद पर सबकी नजर रहेगी।
इस कार्यक्रम में पक्ष, विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हैं। हजारों की संख्या में आमंत्रण पत्र डिलीवरी और वाट्सएप हुए हैं। यह मंदिर चंदखूरी स्थित कौशल्या माता मंदिर से चंद मीटर ही दूर है। यानी एक बार चंदखुरी जाने पर दोनों के दर्शन और पूजन का लाभ मिलेगा।
Share