विदेशी धरती से असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को ललकारा

नई दिल्ली

ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में पाकिस्तान और आतंकवाद के बीच संबंध को उजागर करने के लिए एक अभियान चला रहा है। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में भारतीय डलिगेशन पश्चिमी एशिया के दौरे पर है। बहरीन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने पड़ोसी मुल्क को ‘नाकाम देश’ बताते हुए उसकी नीतियों की जमकर आलोचना की।

बहरीन में, प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान के आतंकवाद को निंदा की और बहरीन सरकार से पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में वापस लाने का आग्रह किया। AIMIM प्रमुख पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि आतंकवाद केवल पाकिस्तान के कारण है।

ये भी पढ़ें :  F-35 न Su-57, फिर भी सुपर पावर बनेगा IAF , ₹325000 करोड़ की डील से होगा आसमान पर राज, चीन-पाक में हलचल

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या के लिए आतंकवादियों ने धर्म का सहारा लिया। उन्होंने कुरान की आयतों को गलत संदर्भ में पेश किया है। हमें इसे खत्म करना होगा। उन्होंने लोगों की हत्या को उचित ठहराने के लिए धर्म का इस्तेमाल किया है। इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है और कुरान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या पूरी मानव जाति की हत्या के समान है।

ओवैसी ने कहा, “हमारी सरकार ने हमें यहां भेजा है ताकि दुनिया को यह समझा सकें कि भारत पिछले कई सालों से किस तरह के खतरों का सामना कर रहा है। दुर्भाग्य से हमारे कई निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं। इस समस्या की जड़ पाकिस्तान है। जब तक पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को समर्थन देना, मदद करना और उन्हें प्रायोजित करना बंद नहीं करता, तब तक यह खतरा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत अपने लोगों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है और अगर पाकिस्तान फिर से कोई गलती करता है तो इस बार जवाब बहुत सख्त होगा। उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे इस हमले ने आम लोगों की जिदगियां तबाह कर दीं। उन्होंने कहा, “एक महिला, जिसकी शादी को सिर्फ छह दिन हुए थे, सातवें दिन विधवा हो गई। दूसरी महिला ने दो महीने पहले शादी की थी, उसका पति भी इस हमले में मारा गया।

ये भी पढ़ें :  22 सितंबर को होगा निगम कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह, तैयारियां पूरी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारे देश में एकमत है, चाहे हम किसी भी राजनीतिक संबद्धता से संबंधित हों। हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन जब हमारे देश की अखंडता की बात आती है, तो यह सही समय है कि हमारा पड़ोसी देश इसे समझे। मैं अनुरोध करता हूं और उम्मीद करता हूं कि बहरीन सरकार पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में वापस लाने में हमारी मदद करेगी, .क्योंकि इस पैसे का इस्तेमाल उन आतंकवादियों का समर्थन करने के लिए किया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment