US में ‘ट्रंप टैरिफ’ को कोर्ट से लगा झटका, भारत में शेयर बाजार में अचानक तूफानी तेजी

मुंबई

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गुरुवार को जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. अमेरिका से आई एक खबर का असर सेंसेक्स-निफ्टी पर देखने को मिला. ये खबर ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) से जुड़ी हुई है. जी हां, अमेरिका के ट्रंप प्रशासन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है और अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा लगाए गए 'लिबरेशन डे' टैरिफ पर रोक लगा दी है. इसके असर से जहां एशियाई बाजारों में बहार देखने को मिली है, तो वहीं भारतीय शेयर मार्केट भी झूमता नजर आया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) जहां खुलने के साथ ही 400 अंक से ज्यादा उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी ग्रीन जोन में ओपन हुआ.

खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक उछला
शेयर बाजार में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन कारोबार शुरू होते ही BSE Sensex अपने पिछले बंद 81,312.32 के मुकाबले चढ़कर 81,591.03 के लेवल पर ओपन हुआ और महज 5 मिनट के भीतर ये तूफानी रफ्तार के साथ 81,816 तक जा पहुंचा. बीएसई इंडेक्स की तरह ही NSE Nifty ने भी ओपनिंग के साथ ही शानदार रफ्तार पकड़ी और अपने पिछले बंद 24,752.45 की तुलना में 24,825.10 पर खुला और इसके बाद सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाते हुए 24,889.70 पर कारोबार करता नजर आया.

ये भी पढ़ें :  शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत के बावजूद बना दिया रिकॉर्ड, Sensex पहली बार 85000 के पार

कोर्ट ने ट्रंप टैरिफ पर क्या कहा?
बता दें कि मैनहैटन स्थित एक संघीय अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया और ऐसा कदम उठाया जो अमेरिकी संविधान के खिलाफ है. दरअसल, ट्रंप ने उन देशों से आने वाले सामान पर समान रूप से टैक्स लगाने का आदेश दिया था, जो अमेरिका से कम सामान खरीदते हैं और उसे ज्यादा सामान बेचते हैं. इस कदम को 'लिबरेशन डे' टैरिफ कहा गया था. अदालत ने कहा कि ट्रंप ने जो International Emergency Economic Powers Act (IEEPA) के तहत यह टैरिफ लगाए थे, वह कानून उन्हें ऐसा असीमित अधिकार नहीं देता.

ये भी पढ़ें :  ट्रंप के PM मोदी पर पोस्ट से शेयर बाजार में धमाका, टॉप 10 स्टॉक्स ने दिखाई रफ्तार

एशियाई बाजारों से भी तेजी के साथ कारोबार  
शेयर मार्केट (Share Market) में तेजी के संकेत गुरुवार को एशियाई बाजारों में कारोबार शुरू होते ही मिलने लगे थे. दरअसल, एक ओर जहां गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) करीब 100 अंकों की तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार करता नजर आया, तो वहीं जापान का निक्केई (Japan Nikkei) 633 अंक या 1.68 फीसदी की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था.हांगकांग के हैंगसेंग की बात करें, तो Hang Seng भी 196 अंक या करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था. वहीं साउथ कोरिया के KOSPI Index में भी 1.76 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें :  दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नई पहल: अब बिना बैग के लगेंगी क्लासेस

इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
बाजार में तेजी के बीच शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों की बात करें, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल टेक दिग्गज Infosys Share (1.40%), Eternal Share (1.30%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. तो मिडकैप कंपनियों में Castrol India Share (6.18%), Schaeffler Share (3.30%), Prestige Share (3%), Clean Share (2.54%), KPI Tech Share (1.50%) उछलकर कारोबार कर रहा थे. इसके अलावा स्मॉलकैप शेयरों में MMTC Share (11.53%), WelCorp Share (8.10%) और IPL Share (6.40%) चढ़कर कारोबार कर रहे थे.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment