सऊदी अरब के रियाद पहंची भारतीय सांसदों की टीम ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है, पाक को किया बेनकाब

नई दिल्ली
ऑपरेशन सिंदूर की बात और पाकिस्तान को बेनकाब करने के इरादे से सऊदी अरब के रियाद पहंची भारतीय सांसदों की टीम ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है। डेलिगेशन में शामिल राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान से कोई डर नहीं है और दोनों देशों की तुलना करना ही गलत है। सांसद संधू बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में खाड़ी देशों के दौरे पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। इसमें असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बजट सत्र में लाया जाएगा कानून- सीएम बघेल

संधू ने कहा, "हमने खाड़ी देशों को यह स्पष्ट कर दिया है कि हमें पाकिस्तान से कोई डर नहीं है। पाकिस्तान की हमारे सामने कोई औकात नहीं है। हमारे देश के तीन राज्यों की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से बड़ी है। हमारी सेना का बजट पाकिस्तान के कुल बजट से ज्यादा है। भारत और पाकिस्तान की तुलना करना ही बेमानी है।"

ये भी पढ़ें :  रायपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया T-20 मैच! 5 मैचों की टी-ट्वेंटी सीरिज का चौथा मैच शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में कराने की तैयारी

संधू ने यह भी चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान भविष्य में कोई नापाक हरकत करता है, तो उसे करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा, "हम यहां सिर्फ अपना पक्ष रखने आए हैं ताकि इन देशों को यह पता चले कि अगर पाकिस्तान ने भविष्य में कोई भी आतंकवादी गतिविधि की तो उसे बुरी तरह से कुचला जाएगा। पाकिस्तान अब पीड़ित बनने का नाटक नहीं कर सकता है।"

ये भी पढ़ें :  अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- भारत-पाकिस्तान के 2 नेताओं ने संघर्ष रोकने का लिया फैसला, ट्रंप ने पहली बार नहीं लिया क्रेडिट

आपको बता दें कि भारत की ओर से हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए हैं। इस हमले के बाद भारत वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने के सबूत साझा कर रहा है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment