एमसीबी : गर्मियों में राहत: बरबसपुर में हैंडपंपों की मरम्मत से ग्रामीणों को मिली स्वच्छ जल सुविधा

एमसीबी

गर्मियों में पानी की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ग्राम पंचायत बरबसपुर में हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य तेज़ी से पूरा किया है। इस पहल के तहत सभी खराब पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त कर पुनः चालू किया गया, जिससे ग्रामीणों को अब स्वच्छ पेयजल की सुविधा आसानी से मिलने लगी है। विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत स्थित बरबसपुर गांव में लंबे समय से जल संकट की समस्या बनी हुई थी। लेकिन विभाग द्वारा की गई त्वरित और समयबद्ध कार्रवाई के बाद अब ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। हैंडपंपों के पुनः संचालन से गांव में जल संकट काफी हद तक कम हुआ है।

ये भी पढ़ें :  बस्तर में भ्रष्टाचारियों पर डिप्टी सीएम साव की सांय-सांय कार्रवाई, सड़क निर्माण में हुई लापरवाही पर गुणवत्ता हीन निर्माण के अंदेशे से तत्काल जांच बैठाई 

गांववासियों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कार्य से न केवल उन्हें राहत मिली है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में अन्य ग्रामीण इलाकों में भी इसी प्रकार की मरम्मत व सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, ताकि हर गांव तक स्वच्छ जल पहुंच सके।

ये भी पढ़ें :  गौरेला पेंड्रा मरवाही : बांधामुड़ा गौरेला में भवन खरीदने का सुनहरा अवसर किफायती दर पर भवन उपलब्ध

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment