जेईई एडवांस में लखनऊ के श्रेयस लोहिया को यूपी में पहला स्थान मिला

लखनऊ

जेईई एडवांस के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए। लखनऊ के श्रेयस लोहिया को यूपी में पहला स्थान मिला है। उन्होंने देश में 68वीं रैंक हासिल की। श्रेयस के पिता गजेंद्र लोहिया लखनऊ दूरदर्शन में कार्यरत हैं।

पिता गजेंद्र ने कहा कि बेटे की सफलता से वह बहुत खुश हैं। मां विनीता लोहिया ने कहा कि बेटे का पहले भी परिणाम बेहतर था। इस बार उसे पहले से भी बड़ी सफलता मिली है। हम लोगों ने बेटे को समय से पढ़ने के लिए प्रेरित किया। लेकिन, कभी उस पर दबाव नहीं बनाया।

ये भी पढ़ें :  बिजनौर में SDM को धमकी, तंजील अहमद हत्याकांड का जिक्र कर मांगी 15 लाख की फिरौती

जेईई मेन में मिली थी ऑल इंडिया 6वीं रैंक
श्रेयस को जेईई मेन में ऑल इंडिया 6वीं रैंक मिली थी। उनका परसेंटाइल स्कोर 100 था। श्रेयस जेवियर स्कूल गोमतीनगर के छात्र रहे हैं। परिणाम का पूरा ब्योरा ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र यहां से अपना परिणाम देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  राहुल गांधी को सावरकर मानहानि मामले में HC से झटका, समन खारिज करने की अर्जी अदालत ने ठुकराई

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment