मेरठ जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक के बाद एक 5 विस्फोटों से पूरा इलाका दहल उठा, फैली सनसनी

मेरठ
यूपी के मेरठ जिले के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक के बाद एक 5 विस्फोटों से पूरा इलाका दहल उठा। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाहिदीयान में बुढ़ाना गेट चौकी के सामने ही गली में स्थित एक मकान में ये विस्फोट हुए। एक के बाद एक पांच धमाके हुए। धमाके इतने तेज थे कि पूरा इलाका सहम गया। विस्फोटक सामग्री गंधक और पोटाश में धमाका होने के कारण मकान की छत और दीवारें उड़ गई। इस दौरान आसपास का पूरा इलाका दहल गया और ईंटें बिखर गई। फिलहाल एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें :  वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, 3,880 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

कोतवाली में बुढ़ाना गेट चौकी के सामने मोहल्ला जाहिदीयान में शादाब और शाहीन का मकान है। दोनों भाई ई रिक्शा चलाने और शादी समारोह में आतिशबाजी का काम करते हैं। इन्हीं लोगों ने घर की छत पर विस्फोटक भरके रखा था और कुछ पटाखे भी सुखाए हुए थे। मंगलवार को करीब 11:45 बजे अचानक की विस्फोटक सामग्री में धमाके हुए। एक के बाद एक पांच विस्फोट के कारण पूरा इलाका दहल गया और मकान की छत उड़ गई। एक तरफ की दीवार भी गिर गई। पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया। धमाके इतने तेज थे कि 100 मीटर दूर बुढ़ाना गेट चौकी तक इलाका दहल गया और धमाके की आवाज सुनाई दी।

ये भी पढ़ें :  यूपी में भीषण गर्मी और लू से आमजन बेहाल- लू और तपिश झुलसा रही बदन, रात भी गर्म

धमाकों की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। थोड़ी ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। इस दौरान मकान मालिक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम भी बुला ली। फॉरेंसिक टीम ने आते ही मौके पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल घर से कुछ विस्फोटक सामग्री और पटाखे बरामद हुए हैं। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। छानबीन के लिए टीमें लगाई गई हैं। हादसे में एक बच्ची चोटिल बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि धमाकों के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  केवटी सीट पर मुस्लिम, ब्राह्मण और यादव वोटर निर्णायक संख्या में, होगी BJP और RJD में कड़ी टक्कर

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment