पारिवारिक विवाद में सालों ने चाकुओं से गोदकर की जीजा की हत्या

जोधपुर

शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में गुरुवार रात एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया, जब दो सालों ने मिलकर अपने जीजा की बीच सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना में मृतक का चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है।

ये भी पढ़ें :  जल जीवन मिशन घोटाले में ठेकेदार पदमचंद जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

घटना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर 14 स्थित एक ज्यूस की दुकान के पास हुई, जहां देर रात नुमान नामक युवक और उसका चचेरा भाई रफीक खड़े थे। इसी दौरान मृतक के साले वहां पहुंचे और अचानक उन पर हमला कर दिया। दोनों पर चाकुओं से वार किए गए। नुमान को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई, वहीं रफीक का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अलवर के भिवाड़ी में लूट और हत्या का आरोपी पकड़ा, दिल्ली से लाने के प्रयास कर रही पुलिस

हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पारिवारिक विवाद सामने आया है।

एसीपी रविंद्र बोथरा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। शुरुआती जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment