‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो में शील वर्मा, बबलू के नए अवतार में नजर आयेंगे

 

मुंबई,

शेमारू उमंग के शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' में अभिनेता शील वर्मा, बबलू के नए अवतार में नजर आयेंगे। शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' में हाल ही में जयवीर की अकस्मात मौत होने से दर्शकों का दिल टूट गया, जिसके बाद अब उन्हें जल्द ही एक बड़ा सरप्राइज़ मिलने वाला है। चर्चा यह है कि शो में शील वर्मा की एक बार फिर एक नए अवतार में वापसी हो रही है। इस बार वे जयवीर के शांत और गंभीर स्वभाव से बिल्कुल उलट बबलू के नए रूप में नज़र आएँगे।

ये भी पढ़ें :  मां मंदाकिनी से ज्यादा खूबसूरती उनकी बेटी राबजे, बॉलीवुड में जल्द कर सकती है डेब्यू?

शील वर्मा ने कहा, एक ही शो में दो बिल्कुल अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जयवीर का किरदार शाही, गंभीर और शांत स्वभाव का था, लेकिन बबलू का किरदार एकदम उल्टा है। उसका स्वभाव मज़ेदार, फुल एनर्जी से भरपूर है और सबसे बड़ी बात कि वह हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त है। भले ही बबलू पेशे से चोर है, लेकिन वह बहुत चालाक और विनम्र इंसान है। उसकी सोच है कि औरतें मर्दों से कमजोर होती हैं।

ये भी पढ़ें :  गॉडज‍िला X कौंग का बन रहा तगड़ा सीक्‍वल, टीजर वीडियो जारी

शील वर्मा ने कहा, , मैंने अपने किरदार बबलू के लिए अपना पूरा लुक बदल दिया है। बाल कटवाए, नए तरह के कपड़े पहने, जो जयवीर से बिलकुल अलग हैं। छोटी-छोटी चीज़ें, जैसे बाली और ब्रेसलेट भी पहने जो इस किरदार को उभारने में मदद करते हैं। बबलू का किरदार निभाना बहुत ही मज़ेदार है। उसकी ऊर्जा मुझे जोश से भर देती है। मैं बहुत उत्साहित हूँ यह देखने के लिए कि दर्शक बबलू को कितना पसंद करते हैं, क्योंकि मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को बबलू जरूर पसंद आएगा। 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन, सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है।

ये भी पढ़ें :  मनीषा रानी ने रोहित शेट्टी के लिए सुनाया ऐसा हिप हॉप रैप, सुनकर लोटपोट ही नहीं, सीट से पलट गए कई

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment