दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड क्षेत्र में आज से चलेंगे लू के थपेड़े

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में जून की शुरुआत में राहत भरे मौसम के बाद गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 9 से 11 जून के बीच प्रदेश के विंध्य क्षेत्र, दक्षिणी हिस्से, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत बुंदेलखंड और आगरा व आसपास के जिले लू की चपेट में रहेंगे।

ये भी पढ़ें :  दीपोत्सव 2025: अयोध्या में राम की पैड़ी पर चमकेगा विकास का दीपक

रविवार को प्रदेश के लगभग 14 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। प्रयागराज आगरा और झांसी में दोपहर बाद का तापमान 43 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से रूखी और गर्म पछुआ हवाओं के जोर से अगले तीन दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के आसार हैं।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव के किए दर्शन, सतुआ बाबा आश्रम में संतों से की भेंट

विंध्य, बुंदेलखंड और आगरा मंडल में लू के थपेड़े चलने का पूर्वानुमान है
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 9 से 11 जून के बीच विंध्य, बुंदेलखंड और आगरा मंडल में लू के थपेड़े चलने का पूर्वानुमान है। 11 जून के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में हवा का रुख पछुआ से पूर्वा हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी से उठी नम हवाओं के असर से प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी का दौर दोबारा देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विजन विकसित भारत 2047 के अंतर्गत अपने विभागों की भूमिका बताई

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment