पुणे में नदी पर बना पुल भारी बारिश और तेज बहाव के कारण अचानक ढह गया, 15-20 लोग नदी में बहे, रेस्क्यू जारी

पुणे 
पुणे के तलेगांव क्षेत्र के कुंडमाल के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल भारी बारिश और तेज बहाव के कारण अचानक ढह गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. प्रशासन को आशंका है कि इस हादसे में करीब 15 से 20 लोग नदी में बह गए. बताया जा रहा है कि ये पुल पिछले कुछ समय से खस्ताहाल स्थिति में था और वाहनों के लिए पहले ही बंद कर दिया गया था, लेकिन भारी बारिश और नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण कई लोग इस पुल पर आ गए और बढ़े हुए जलस्तर के नजारे देख रहे थे.

ये भी पढ़ें :  सरकार की पालना योजना, केवल बच्चों की देखभाल के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए भी एक बड़ा सहारा बनी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुट गई हैं. नदी में गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है और लोगों में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास अनावश्यक रूप से जमा न होने की अपील की है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें :  संबल और अजमेर शरीफ पर निचली अदालतों के फैसलों ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को निशाने पर ला दिया

बताया जा रहा है कि ये पुल 2-3 महीने पहले बंद किया गया था. क्योंकि पुल बेहद जर्जर स्थिति में था. अभी तक 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. घटनास्थल पर 15 एंबुलेंस मौजूद हैं. पुलिस ने बताया कि पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुंडमाल गांव के पास इंद्रायणी नदी पर एक पुल ढह गया. 10 से 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. 5 से 6 लोगों को बचा लिया गया है.

ये भी पढ़ें :  केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा पहले ही मुहैया कराई गई है, पुलिस यूनिट के मुताबिक सिक्योरिटी पहले जैसी ही रहेगी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment