मोदी सरकार के 11 साल पूरे: राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम में जनसभा को किया संबोधित

मोदी सरकार के 11 साल पूरे: राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम में जनसभा को किया संबोधित

रायपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश मूणत ने शिरकत की।

ये भी पढ़ें :  रायपुर : छत्तीसगढ़ में डेयरी विकास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति, किसानों की बढ़ेगी आय - मुख्यमंत्री साय

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश मूणत ने कहा कि “यह नरेंद्र मोदी पर जनता के अटूट विश्वास का ही परिणाम है कि केंद्र में भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। पिछले 11 वर्षों में भारत ने न केवल आर्थिक क्षेत्र में बल्कि वैश्विक सामरिक मंचों पर भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।”

ये भी पढ़ें :  Chhattisgath Vidhansabha Winter Session BREAKING : तीसरे दिन ही शीतकालीन सत्र का समापन, अनिश्चित काल के लिए सत्र स्थगित....

उन्होंने कहा कि आज देश की साख वैश्विक मंचों पर पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है। आतंकवाद, भ्रष्टाचार और लालफीताशाही पर लगाम कसते हुए सरकार ने गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएं शुरू की हैं।

इस अवसर पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारत की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे लोगों ने सराहा।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कवर्धा में सरसों तेल से भरे ट्रक में लगी आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान

कार्यक्रम के अंत में राजेश मूणत ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “जनता के सहयोग से ही यह 11 वर्षों की यात्रा संभव हो सकी है और यह विश्वास भाजपा को आगे और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।”

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment