अमेरिका उत्तर कोरिया पर परमाणु अटैक कर सकता है, दक्षिण कोरिया के एक अधिकारी का दावा

दक्षिण कोरिया
ईरान और इजरायल में चल रहे युद्ध के बीच एक और देश ने परमाणु हथियारों का जिक्र छेड़ दिया है। दक्षिण कोरिया के एक अधिकारी का दावा है कि उनपर हमला होने की स्थिति में अमेरिका उत्तर कोरिया पर अटैक कर सकता है। हालांकि, दक्षिण कोरिया की सरकार या अमेरिकी प्रशासन की ओर से इस पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया में तनाव लंबे समय से बना हुआ है।

ये भी पढ़ें :  ट्रंप-पुतिन मुलाकात का राज़! अलास्का होटल से लीक हुए सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया एजेंसी के निदेशक पद के उम्मीदवार ली जॉन्ग सोक का कहना है कि उन्हें लगता है कि अगर प्योग्यांग उनपर हमला करता है, तो अमेरिका उत्तर कोरिया पर परमाणु बम से हमला कर देगा। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन हैं। उन्होंने का कि वॉशिंगटन नॉर्थ पर हमला करेगा और अमेरिका को खतरे में डालेगा, फिर भले ही प्योग्यांग ने बैलिस्टिक मिसाइलें तैनात कर दी हों।

ये भी पढ़ें :  मिडिल ईस्ट में इजरायल की सपोर्ट के लिए अमेरिका की तीनों सेनाएं मौजूद, हर पल युद्ध के लिए तैयार

किसके पास कितने परमाणु हथियार
सिपरी की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 तक दुनिया भर में अनुमानित 12,241 परमाणु हथियार मौजूद थे। जिसमें से करीब 9,614 हथियार सैन्य उपयोग के लिए तैनात थे यानी यह या तो मिसाइलों पर लगे हुए थे, या सैन्य ठिकानों पर रखे थे, या ऐसे गोदामों में थे जहां से जरूरत पड़ने पर तुरंत तैनात किए जा सकते हैं। इनमें से लगभग 3,912 परमाणु हथियार मिसाइलों और लड़ाकू विमानों के साथ तैनात थे. और इनमें से भी करीब 2,100 हथियार 'हाई अलर्ट' स्थिति में थे, यानी तुरंत उपयोग के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों पर तैयार थे।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री की चौपाल : कांकेर जिले के ग्राम मांदरी में उतरा मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर, ग्रामीणों से आत्मीयता के साथ किया संवाद, योजनाओं का लिया फीड बैक

अमेरिका- 5177
रूस- 5459
ब्रिटेन- 225
फ्रांस- 290
चीन- 600
भारत- 180
पाकिस्तान- 170
उत्तर कोरिया- 50
इजरायल- 90

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment