CG Assembly Masoon Session 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में होगी चर्चा

 

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 20 जुलाई, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन भी विधानसभा में हंगामे के आसार रहेंगे।आज अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा होगी। कैबिनेट मंत्री अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे। रेणु जोगी और इंदु बंजारे ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। सदन में प्रतिवेदनों की भी प्रस्तुति होगी।

ये भी पढ़ें :  CM भूपेश ने जिन ग्रामीणों के घर खाना खाया था अब उन्हें अपने घर कराया भोजन, बोले – सरगुजा की भाजियों का स्वाद आज तक नहीं भूला

बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य विधानसभा में छह हजार इकतीस करोड़ पचहत्तर लाख दो हजार नौ सौ सतहत्तर रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने पक्ष को घेरा। विपक्ष ने बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा किया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment