बिजनौर में Gaza पट्टी में मदद के नाम पर हो रही थी वसूली, शहर इमाम पर दर्ज हुआ केस

बिजनौर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक व्यक्ति पर फतवे की धमकी देकर आम जनता से अवैध रूप से धन वसूली करने का आरोप लगा है. इस बाबत एक स्थानीय निवासी इरशाद ने शेरकोट थाना में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. आरोपी स्थानीय मस्जिद का इमाम बताया जा रहा है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता इरशाद ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति, जिसका नाम जकी पुत्र ऐजाज खान है, जो मूलतः देवबंद (सहारनपुर) का निवासी है और वर्तमान में शेरकोट कस्बे के कायस्थान मोहल्ले में रह रहा है, वह अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर लोगों से जबरन वसूली कर रहा है. 

शिकायतकर्ता का कहना है कि जकी खान लोगों को धमकाता है कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिए, तो वह उनके खिलाफ फतवा जारी करवा देगा. इसी डर के चलते वह स्थानीय लोगों से जबरन पैसे मांग रहा है. इरशाद का यह भी कहना है कि आरोपी ने उससे भी जबरन पैसे मांगने की कोशिश की और दावा किया कि ये पैसे फिलिस्तीन में मानवीय सहायता के लिए भेजे जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :  झांसी अग्निकांड में जांच पर जांच, 12 नवजातों की मौत का जिम्मेदार कौन?

इरशाद का आरोप है कि जकी पहले भी कई अन्य लोगों से इसी प्रकार की धमकी देकर धन वसूल चुका है. उन्होंने थाना अध्यक्ष से मांग की है कि जकी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में भय का वातावरण समाप्त हो सके. 

क्षेत्रीय जनता में इस घटनाक्रम के बाद चिंता का माहौल देखा जा रहा है. पुलिस अब इस शिकायत की जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही कर रही है. लोगों के मुताबिक, इमाम जकी खान ने धमकी में कहा- "फिलिस्तीन में मानवीय सहायता के लिए पैसे दो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ फतवा जारी करवा दूंगा." फिलहाल, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. 

जामा मस्जिद के इमाम जकी पर आरोप है कि वह फिलिस्तीन में मानवीय सहायता के लिए अवैध धन वसूली कर रहा है. वह कहता है कि अगर फिलिस्तीन में मानवीय सहायता के लिए सहायता नहीं की तो उसके खिलाफ फतवा निकाल देगा. पुलिस ने जामा मस्जिद के इमाम जकी पुत्र ऐजाज खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें :  SO ने मानवीय संवेदना की मिसाल दी

इमाम ने दी फतवे की धमकी

दरअसल ये पूरा मामला शेरकोट कस्बे की जामा मस्जिद से सामने आया है. यहां रहने वाले इरशाद ने जामा मस्जिद इमाम पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि जकी पुत्र ऐजाज खान देवबंद का रहने वाला है. वह शेरकोट के कायस्थान मंदिर में रह रहा है.

बताया जा रहा है कि वह जामा मस्जिद का इमाम है. वह 2 लोगों के साथ मिलकर फिलिस्तीन-गाजा में मानवीय सहायता के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है और लोगों को धमकी दे रहा है कि अगर उन्होंने मदद नहीं की तो उनके खिलाफ फतवा निकाल देगा.

ये भी पढ़ें :  सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर दिए कई निर्देश, 29 जनवरी को 8-10 करोड़ श्रद्धालु कर सकते है स्नान

शिकायतकर्ता का कहना है कि फतवे की धमकी की वजह से वह स्थानीय लोगों के ऊपर पैसे देने का प्रेशर बना रहा है. लोगों से जबरन पैसे मांग रहा है. उसका कहना है कि वह इन पैसों को फिलिस्तीन-गाजा में मानवीय सहायता के लिए भेज रहा है. पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

पुलिस ने दर्ज किया केस

बता दें कि पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए इमाम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो एलआईयू भी मामले को लेकर सक्रिय हो गया है और इसमें एक एनजीओ का नाम भी सामने आ रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share

Leave a Comment