छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर

मानसून पूरे छत्तीसगढ़ में एक्टिव हो चुका है. कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें :  सिविल जजों के तबादले, इन्हें मिला प्रमोशन, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

रायपुर में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की बात कही है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान पेड़ के नीचे या फिर खुली जगहों में ना रहे. बारिश में अपने घरों में ही रहें.

ये भी पढ़ें :  सावन का है आज आखिरी सोमवार, सुबह से मंदिर में भक्त कर रहे हैं महादेव की विशेष पूजा...सावन के महीने में भोलेनाथ करते भक्तों पर विशेष कृपा

जशपुर क्षेत्र में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर
उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है. दूसरी ओर जशपुर जिले में लगातार 60 घंटे से बारिश हो रही है. इस दौरान 468.7 मिमी पानी गिर चुका है. लगातार बारिश से ईब, डोड़की, लावा, मैनी और कपरी जैसी नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर रपटे और पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवाजाही बाधित हो गई है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment