योग करने के बाद केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा- इस बार टिकट उन लोगों को मिलेगा जो योग ठीक से करेंगे

मेरठ
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को मेरठ के सरधना चर्च परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने योग किया। योग करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस बार टिकट उन लोगों को मिलेगा जो योग ठीक से करेंगे। दरअसल टिकट मांगते-मांगते अधिकतर लोगों की सांस फूल जाती है।

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने स्टेज से बोला कि अल्टीमेट परीक्षा यही है कि अच्छे लोगों का चयन किया जाए। अच्छे वही हैं, जिनका स्वास्थ्य और विचार दोनों अच्छे हों। योग करेंगे तो स्वाभाविक रूप से अच्छे रहेंगे। इसी बहाने सबका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जयंत चौधरी ने आगे कहा कि वह संसद में एक प्राइवेट बिल लेकर आए थे कि चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 साल की जो शर्त है उसे खत्म किया जाए। जब आप मतदान कर सकते हैं, शादी कर सकते हैं, बच्चे पैदा कर सकते हैं अधिकारी बन सकते हैं, तो एमपी और एमएलए क्यों नहीं बन सकते?

ये भी पढ़ें :  'सड़कें नमाज के लिए नहीं यातायात के लिए हैं, बाकियों को हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए': CM योगी

इस्लाम में सूर्य नमस्कार हराम
उधर, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि सूर्य नमस्कार इस्लाम में हराम है। यह एक तरह से सनातन धर्म यानी हिंदुओं का तरीका है। मौलवी रजवी ने ये भी कहा कि उन्होंने योग का समर्थन किया है लेकिन सूर्य नमस्कार का विरोध किया है। यह नमस्कार मुसलमान नहीं कर सकता। सूर्य नमस्कार सूरज को देखकर पूजना है। इस्लाम में इन तमाम चीजों की मनाही है। इस्लाम में सूरज को पूजना नाजायज है। इसलिए सूर्य नमस्कार करने से मना किया है।

ये भी पढ़ें :  सीएम योगी ने पीड़ितों से की सीधी बात, समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए तत्काल समाधान के निर्देश

सहकारिता राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) का पलटवार
मौलवी शहाबुद्दीन रजवी के बयान पर उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने रजवी पर पलटवार करते हुए कहा कि इससे अधिक छोटी मानसिकता वाली कोई बात नहीं हो सकती।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment