छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री शाह, आज नारायणपुर में जवानों के साथ करेंगे संवाद

नारायणपुर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ प्रवास के पहले दिन वे नक्सलवाद को लेकर दो बड़ी बैठके करेंगे. वहीं 23 जून को केंद्रीय मंत्री शाह नारायणपुर जाएंगे. यहां वे ईरकभट्टी स्थित बेस कैंप में जवानों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान शाह जवानों के बीच दोपहर का भोजन करेंगे. साथ ही नियद नेल्लानार योजना की जमीनी हकीकत जानेंगे.

ये भी पढ़ें :  Video Breaking : गौतस्करों के गाँव में IPS की रेड…जशपुर ज़िले में तस्करों के गढ़ में तड़के 4 बजे पुलिस का छापा, SP ने वसीम, उस्मान आदि को बोला-‘पुलिस को दुश्मन मत समझो, हम आपको आईना दिखाने आये हैं, तस्करी नहीं चलने दूँगा’

निरधारित कार्यक्रम के अनुसार, 23 जून को सुबह 11.15 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बीएसएफ कैंप इरकभट्टी, नारायणपुर जाएंगे. अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ संवाद, ग्राम भ्रमण और बीएसएफ कैंप इरकभट्टी में दोपहर का भोजन करेंगे और कैंप में ही बीएसएफ के जवानों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. अमित शाह करीब 3.30 बजे इरकभट्टी कैंप से रायपुर आएंगे और शाम 4.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment