राजकुमार राव अब लॉर्ड्स में टीशर्ट लहराएंगे, सौरव गांगुली ने बायोपिक पर कही ये बात

कलकत्ता

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के चेयरमैन रहे सौरव गांगुली की बायोपिक बनने की तैयारी शुरू हो चुकी है। लीड एक्टर से लेकर सपोर्टिंग कास्ट लगभग फाइनल है। सौरव गांगुली का किरदार बड़े पर्दे पर बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव निभाने वाले हैं। बायोपिक में उनकी भूमिका निभाने के लिए राजकुमार राव को सौरव गांगुली ने सही विकल्प बताया है। यह फिल्म दिसंबर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू होगी। बहुत सारी चीजें फिल्म को लेकर तय हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :  एक्टर प्रवीण डबास को मिली अस्पताल से छुट्टी, सड़क दुर्घटना में हो गए थे घायल

साल 1992 से 2008 तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने और लंबे समय तक कप्तानी करने वाले सौरव गांगुली ने 'पीटीआई भाषा' से बातचीत में कहा, "यह अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी। शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी। प्री-प्रोडक्शन, कहानी लेखन और पटकथा तैयार करने में काफी समय लगता है। और शूटिंग में इतना समय नहीं लगता। यह लगभग तीन महीने का समय लेती है और फिर पोस्ट-प्रोडक्शन में समय लगता है।" सौरव गांगुली की बायोपिक में लॉर्ड्स की बालकनी वाला आइकॉनिक मोमेंट भी नजर आएगा, जिसमें दादा ने वनडे सीरीज जीतने के बाद लॉर्ड्स में अपनी टीशर्ट हवा में लहरायी थी।

ये भी पढ़ें :  दिन-रात अपने फोन पर इंस्‍टाग्राम रील्‍स देख रहे हैं तो हो जाओ सावधान, वरना फोन की बैटरी ‘बोल’ जाएगी

गांगुली ने खुद इस परियोजना को प्रमुखता देने के सुझाव को खारिज कर दिया। उन्होंने टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में 18,575 रन बनाए हैं और 38 शतक लगाए हैं। भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तानों में गिने जाने वाले गांगुली ने कहा, "मुझे लगता है कि सही व्यक्ति यह काम कर रहा है… मैं उनकी हर चीज में मदद करूंगा।" निर्माताओं ने अभी तक फिल्म का आधिकारिक नाम और निर्देशक की घोषणा नहीं की है। राजकुमार राव एक बायोपिक में काम कर चुके हैं, जो श्रीकांत भोला के जीवन पर आधारित थी। वे जन्म से अंधे थे और उन्होंने देश और विदेश में पढ़ाई करके बड़ा बिजनेस खड़ा किया था।

Share

Leave a Comment