कटगी में धूमधाम से निकाली गई भव्य रथयात्रा, भक्तों ने पूजा अर्चना कर लिया महाप्रभु का आशीर्वाद

 

 

 

उर्वशी मिश्रा, कटगी

 

कटगी। आदर्श ग्राम पंचायत कटगी में भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई। बस स्टैंड से बस्ती होते हुए चौगान पारा तक रथयात्रा निकाली गई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ स्वामी का पूजा-अर्चना कर लोगों ने आशीर्वाद लिया। साथ ही कीर्तन भजन के साथ रथयात्रा निकाली गई।

ये भी पढ़ें :  स्टारबक्स ड्राइव-थ्रू से ऑर्डर उठाते समय गिरी गर्म कॉफी, मुआवजे में मिलेंगे 434 करोड़ रुपए

रजूतिया का है खास महत्व

छत्तीसगढ़ी में यह रथयात्रा को रजूतिया तिहार के नाम से जाना है हर साल भक्तों को रथयात्रा की बड़ी इंतजार रहती है बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन पाकर आशीर्वाद लिया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment