तेजस्वी यादव को मिला एक और समर्थन, कांग्रेस के कन्हैया कुमार ने किया सीएम फेस का समर्थन

पटना
महागठबंधन में तेजस्वी यादव के सीएम फेस को लेकर जारी चर्चा के बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि अगर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बहुमत मिलता है, तो मुख्यमंत्री आरजेडी से होगा, और तेजस्वी यादव के सीएम फेस को लेकर अलायंस में किसी तरह का कोई भ्रम या विवाद नहीं है। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव में मुद्दे सर्वोपरि होंगे और गठबंधन के सीएम चेहरे का मुद्दा उठाकर ध्यान भटकाने के लिए प्रतिद्वंद्वियों द्वारा साजिश रची जा रही है।

ये भी पढ़ें :  वकील हरीश साल्वे ने दावा किया- विनेश फोगाट चाहती ही नहीं थीं खेल पंचाट में उनके खिलाफ लिए गए फैसले को हम चुनौती दें

कन्हैया कुमार ने दावा किया कि जैसे ही भाजपा को मौका मिलेगा वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाकर उनकी जगह बिहार में अपना नेता लाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी पुरानी रणनीति पर चल रही है। जिसके तहत पहले किसी क्षेत्रीय पार्टी का समर्थन लेना और फिर धीरे-धीरे उसे ही निगल जाना। पीटीआई से इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि बिहार में परिवर्तन की हवा पिछले विधानसभा चुनावों से भी ज्यादा तेज है और भाजपा ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी मुद्दे के तौर पर नहीं उठा रही है, क्योंकि वो जानती है कि बिहार के लोग इसका नकारात्मक जवाब देंगे, क्योंकि उनका मानना ​​है कि यह देश के सम्मान का मामला है और किसी भी पार्टी को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  NITI Aayog : पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की हुई बैठक, नहीं शामिल हुए आठ राज्यों के सीएम

वहीं महागठबंधन के सहयोगी दलों के बड़े और छोटे की धारणा को खारिज करते हुए कन्हैया ने कहा कि अगर आप एक कार को देखते हैं, तो क्लच उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि ब्रेक और रियर व्यू मिरर। हालांकि यह सच है कि राजद बड़ी पार्टी है, उसके पास अधिक विधायक हैं, वो महागठबंधन को नेतृत्व कर रहे हैं, उनके पास विपक्ष के नेता का पद है। स्वाभाविक रूप से, ये उनकी ही जिम्मेदारी है। महागठबंधन के सभी घटक दलों जिसमें मुकेश सहनी की वीआईपी भी शामिल है, सबकी अपनी-अपनी भूमिका तय है।

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का आज दूसरा दिन, आज सुबह महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम चंपारण का करेंगे दौरा...अंतर्राज्यीय समन्वय जैसे कई बैठक में होंगे शामिल, जानिए पूरी खबर 

इससे पहले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके अखिलेश सिंह ने कहा था कि महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बनेंगे। तेजस्वी नहीं तो और कौन बनेगा सीएम? गुरुवार को अखिलेश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment