भारतीय रेलवे का सुपरऐप RailOne, तत्काल टिकट से PNR चेक तक मिलेंगे ये 10 फीचर्स

नई दिल्ली
 भारतीय रेलवे ने यात्रियों
की जर्नी को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए नई ऐप RailOne लॉन्च की है। यह सुपर ऐप यात्रियों को कई सारी सुविधाएं सिर्फ एक जगह पर ऑफर करती है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेंटर ऑफर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) के 40वें फाउंडेशन दिवस के मौके पर इस ऐप को लॉन्च किया है।

RailOne ऐप: हाईलाइट्स

वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म:
RailOne ऐप में IRCTC रिजर्व टिकट, अनरिजर्व टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग, PNR और ट्रेन स्टेटस ट्रैकिंग, कोच पोजिशन, Rail Madad और यात्रा फीडबैक जैसी सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी।

आसान इंटरफेस:
इस ऐप को खासतौर पर यूजर फ्रेंडली और बिना झंझट वाला बनाया गया है, ताकि हर यात्री आसानी से इस्तेमाल कर सके।

ये भी पढ़ें :  गेम चेंजर का हिंदी वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर जी5 पर हुआ

सिंगल साइन-ऑन फीचर:
RailOne की एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिंगल साइन-ऑन की सुविधा दी गई है। यानी यात्रियों को अलग-अलग पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। यूजर पुराने RailConnect या UTSonMobile लॉगिन से भी सीधे लॉगिन कर सकते हैं।

R-Wallet की सुविधा:
RailOne में रेलवे का ई-वॉलेट (R-Wallet) भी जुड़ा है। यूजर mPIN या बायोमेट्रिक लॉगिन से अपने खाते में आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।

एंड्रॉइड और iOS पर उपलब्ध:
RailOne ऐप एंड्रॉइड प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है, जिससे हर प्लेटफॉर्म के यूजर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी की पोस्ट

गेस्ट एक्सेस और आसान रजिस्ट्रेशन:

नए यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बेहद आसान रखी गई है। जानकारी कम देनी होगी और केवल मोबाइल नंबर/OTP से गेस्ट एक्सेस भी मिलेगा।
अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग पर छूट: 

भारतीय रेलवे के नए सुपर ऐप ‘RailOne’ से अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग पर यात्रियों को अब 3 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह सुविधा डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने और यात्रियों का अनुभव बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है।

अब कई ऐप्स की जरूरत नहीं!

अभी तक यात्री IRCTC Rail Connect से टिकट बुक करते थे, Rail Madad से शिकायत दर्ज करते थे, UTSonMobile से अनरिजर्व टिकट खरीदते थे और National Train Enquiry System से ट्रेन स्टेटस देखते थे। अब RailOne से ये सब एक ही ऐप में हो सकेगा, जिससे डिवाइस स्टोरेज भी बचेगा और काम भी जल्दी होगा।

ये भी पढ़ें :  रेलवे के सुपर ऐप में नया धमाका! अब ट्रेन में मिलेगा फ्री OTT एंटरटेनमेंट

IRCTC Rail Connect ऐप पहले ही 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड के साथ रेलवे का सबसे लोकप्रिय ऐप बन चुका है। कई बाहरी ट्रैवल प्लेटफॉर्म भी IRCTC से ही टिकट बुक करते हैं। ऐसे में RailOne ऐप से यात्रियों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलेंगी और रेलवे की डिजिटल सेवाएं और भी मज़बूत होंगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment