इब्राहिम अली खान ने शेयर की ‘सरजमीं’ की बीटीएस तस्वीर

मुंबई,

 अभिनेता इब्राहिम अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘सरजमीं’ की बीटीएस तस्वीर शेयर की है। सैफ अली खान के पुत्र इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सरजमीं’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म सरज़मीं ,विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन) पर आधारित है, जो एक सम्मानित सेना अधिकारी है, जो अपने कर्तव्य और व्यक्तिगत बलिदान की अडिग भावना के लिए जाना जाता है। मीरा (काजोल), एक मजबूत मां और पत्नी के रूप में, परिवार को एक साथ रखने के लिए संघर्ष करती है। हरमन (इब्राहिम अली खान) एक युवा व्यक्ति की भूमिका में उबलती हुई तीव्रता लाता है, जो यादों और परेशान करने वाली सच्चाइयों के बीच फंस जाता है।

ये भी पढ़ें :  29 मार्च 2025 शनिवार, सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

इब्राहिम अली खान ने ‘सरजमीं’ की रिलीज से पहले फिल्म से जुड़ी कई बीटीएस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। कुछ तस्वीरों में इब्राहिम सेना की वर्दी पहने बंदूक चलाते दिख रहे हैं। जबकि कुछ तस्वीरें फिल्म के सेट के दौरान की हैं, जिनमें सिर्फ पेड़ और आसमान दिख रहा है। इस दौरान इब्राहिम ने कई सेल्फी भी पोस्ट की हैं और अपने अलग-अलग लुक को फ्लॉन्ट किया है।
कायोज़ ईरानी द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हीरू यश जौहर, करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित, यह फ़िल्म 25 जुलाई को केवल जियोहॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें :  अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' का प्रोमो जारी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment