Bank Robbery in Raigarh : अपराध का गढ़ बन गया है छत्तीसगढ़, दिनदहाड़े हो रहा है लूटपाट, बैंक में डकैती मामले में पूर्व सीएम ने कही ये बड़ी बात

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 20 सितंबर, 2023

रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंक में हुई डकैती मामले में अब सियासी पारा चढ़ गया है। डकैती मामले पूर्व सीएम रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपराधा का गढ़ बन गया है। दिन दहाड़े लूट, हत्या, घिनौनी घटनाएं हो रही है। भिलाई, कवर्धा समेत प्रदेश में हर जगह अपराध तेजी से बढ़ रहा है।

बता दें कि रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि डकैती में सात लोग शामिल थें। फिलहाल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 करोड़ रुपए की राशि भी बरामद की है। बता दें कि आरोपी बोरियों में पैसे भर कर रखे हुए थें। इस मामले में अब भी तीन आरोपी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment