ख़बर चुनाव की..सरगुजा में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न राजनैतिक दलों से अहम मुद्दों पर की चर्चा, अनुमोदन हेतु भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित

रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर,रायपुर

विधानसभा चुनाव 2023 के सफल क्रियान्वयन हेतु सरगुजा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में आवश्यक कार्यवाही जारी है। 

इसी कड़ी में राजनैतिक दलों से चर्चा उपरांत मतदान केंद्रों के नाम, स्थल और भवन परिवर्तन के प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित किए गए हैं। उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20 सितंबर को जिला कार्यालय की सभाकक्ष में आयोजित हुई उक्त बैठक में 12 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, 4 मतदाना केन्द्रों के स्थल परिवर्तन एवं 15 मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन प्रस्तावित हैं। समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से चर्चा उपरांत मतदान केन्द्र के भवन, स्थल एवं नाम परिवर्तन के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को अनुमोदन हेतु प्रेषित किए गए हैं।

बैठक में विधानसभावार भवन परिवर्तन प्रस्ताव के संबंध में विधानसभा 09 -लुण्ड्रा के मतदान केन्द्र क्रमांक 247 लब्जी, शासकीय प्राथमिक शाला लब्जी भवन को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लब्जी, विधानसभा 10-अम्बिकापुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 55-मायापुर-2, शासकीय प्राथमिक शाला मायापुर महामाया वार्ड (अतिरिक्त कक्ष) को मतदान केन्द्र क्रमांक 56 को प्रतिस्थापित करने के कारण शासकीय प्राथमिक शाला, मायापुर महामाया वार्ड (मध्य कक्ष) प्रस्तावित, मतदान केन्द्र क्रमांक 56-मायापुर-3, शासकीय प्राथमिक शाला मायापुर महामाया वार्ड (मध्य कक्ष) को मतदान केन्द्र में अधिक मतदाता होने के कारण शासकीय प्राथमिक शाला, मायापुर महामाया वार्ड ( अतिरिक्त कक्ष) प्रस्तावित, मतदान केन्द्र क्रमांक 35-भगवानपुर शासकीय प्राथमिक शाला भगवानपुर को मतदान केन्द्र में अधिक मतदाता होने के कारण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर (पुस्तकालय कक्ष) प्रस्तावित तथा विधानसभा 11-सीतापुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 23 कर्रा-1, 68-घुटरापारा, 112-असकरा, 117-आमगांव, 131-बरिमा, 148 पेंट, 238-ढोढागांव, 240-कुनमेरा-1 के भवनों को भी प्रस्तावित किया गया।

ये भी पढ़ें :  रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

स्थल परिवर्तन के संबंध में विधानसभा 10-अम्बिकापुर के मतदान केन्द्र 138 श्रीगढ़ शासकीय प्राथमिक शाला श्रीगढ़ को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवागढ़, 37 बंगाली पारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ शासकीय हिन्दी माध्यम विद्यालय गांधीनगर अम्बिकापुर (कक्ष-01) को सार्वजनिक वितरण प्रणाली केन्द्र दुकान क्रमांक 391001047 , श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड-03 अम्बिकापुर, एवं 98 सियान सदन, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला नमनाकला को सियान सदन नमनाकला में प्रस्तावित किया गया है। विधानसभा 11-सीतापुर के मतदान केन्द्र 244-केरजू-1 प्राथमिक शाला केरजू को ग्राम पंचायत भवन केरजू किया जाना प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-मुंगेली में डिप्टी सीएम साव ने दी विकास कार्यों की सौगात, 36 करोड़ के निर्माण का भूमिपूजन

इसी तरह नाम परिवर्तन प्रस्ताव के संबंध में विधानसभा 09-लुण्ड्रा के मतदान केन्द्र 22-नवापारा-1, 45 कुन्दीकला (ख), 135 झेराडीह (ख), 221-जमगंवा, 231 कुंवरपुर-2, 245 कुन्नी एवं विधानसभा 11-सीतापुर के मतदान केन्द्र 242 कुनमेरा-3, 243 कुनमेरा-4, 173 आरा-2, 186 रजौटी-2, 110 रोपाखार-1, 189 सूर-1, 114 कलजीवा तथा 137 नर्मदापुर-4 को शासकीय प्राथमिक शाला हरिजनपारा का नाम परिवर्तन शासकीय प्राथमिक शाला अम्बेडकर नगर के रूप में किया जाना प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें :  जाते-जाते बाइडेन ने रूस को दिया झटका, यूक्रेन को अमेरिका ने दे दी बड़ी छूट

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment