सामाजिक बैठक……..केसरवानी महिला सभा की बैठक में महिलाओं को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, सर्वसम्मति से शोभा बनी अध्यक्ष सचिव की जिम्मेदारी मिली प्रियंका को

रविश अग्रवाल,न्यूज़ राईटर,रायपुर/रामानुजगंज दिनाँक 26सितंबर2023

 

रामानुजगंज स्थानीय राम मंदिर परिसर में केसरवानी महिला सभा की बैठक केसरवानी महिला सभा की उषा देवी, रामशिला देवी, ईदू देवी, संगीता केसरी के विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में केशरवानी समाज की महिलाएं उपस्थित रही।बैठक में केसरवानी महिला सभा के विस्तार एवं गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई जिसके बाद सर्वसम्मति से केसरवानी महिला सभा का गठन भी किया गया।

ये भी पढ़ें :  महाकुंभ में भक्तों को ट्रेन बिलासपुर से मिले,पूर्व विधायक ने रेल महाप्रबंधक से मिलकर रखी माँग

इस अवसर पर केसरवानी महिला सभा की शोभा केसरी ने कहां की केशरवानी समाज की महिलाएं समय-समय पर विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में सम्मिलित हो सके एवं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सके। जिसके लिए लंबे समय से केसरवानी महिला सभा के गठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

केसरवानी महिला सभा की शालिनी केसरी, प्रियंका केसरी ने कहा कि हम लोगों को बहुत खुशी है कि केसरवानी महिला सभा का भी गठन किया जा रहा है केसरवानी महिला सभा के माध्यम से हम लोगों के द्वारा समय-समय पर विविध सामाजिक गतिविधियों की जायगी। कार्यक्रम का संचालन पूजा केसरी एकता केशरी एवं आभार प्रदर्शन प्रियांशु केशरी, सुप्रिया रानी केसरी के द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें :  चकरभाठा क्षेत्र के बोदरी में रहने वाले इंजीनियर का पत्नी से मतभेद, पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज

 

सर्व समिति से केसरवानी महिला सभा की संरक्षक इंदु केसरी, गीता केसरी, आरती केसरी, उषा केसरी, चंदा केसरी, अल्पना केसरी, सुनीता केसरी को बनाया गया वहीं अध्यक्ष शोभा केसरी, उपाध्यक्ष पूनम केसरी, रानी केसरी, एकता केसरी, प्रियांशु केसरी वहीं सचिव प्रियंका केसरी को बनाया गया इसी प्रकार महिला सभा का सह सचिव सुप्रिया केसरी, कोषाध्यक्ष संगीत केसरी,महिला सभा सांस्कृतिक मंत्री अंकिता केसरी, शिल्पी केसरी, रिंकी केसरी,अनीता केसरी, पूजा केसरी एवं पूजा केसरी को बनाया गया।

ये भी पढ़ें :  पाटेश्वर आश्रम में भव्य एवं विशाल माँ कौशल्या धाम का निर्माण अंतिम चरण में
Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment