Nothing Phone 3 पर तगड़ा ऑफर: सिर्फ एक महीने में 20 हजार तक सस्ता

नई दिल्ली

Nothing Phone 3 लॉन्च होने के बाद से ही काफी चर्चा में बना हुआ है। इसका कारण स्मार्टफोन की कीमत है। कंपनी का पहला फ्लैगशिप फोन यूनिक डिजाइन के साथ आया है। इसके बैक पर एक बटन और छोटा सा राउंड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर यूजर्स टाइम आदि देख सकते हैं। फोन में कई अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं। इसके बाद भी सोशल मीडिया पर लोग इसकी कीमत को लेकर कमेंट कर रहे हैं और कंपनी का नजाक बना रहे हैं। फोन काफी मंहगा है, इस कारण इसे हर कोई नहीं खरीद सकता है। हालांकि, अब नथिंग यूजर्स की इस परेशानी और शिकायत को कम करने के लिए फोन पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। बता दें कि स्मार्टफोन पर पूरे 20 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जी हां, फोन को अब भारी डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइये, ऑफर के बारे में डिटेल में जानते हैं।

ये भी पढ़ें :  मेड इन इंडिया-ए टाइटन स्टोरी' नाम से बनाई जा रही वेब सीरीज, जेआरडी टाटा बने नसीरुद्दीन शाह

Nothing Phone 3 पर मिल रहा हजारों रुपये का डिस्काउंट
Nothing Phone 3 को कंपनी ने 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह फोन के बेस वेरिएंट की कीमत में, जिसमें 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन लॉन्च होने के एक महीने के भीतर ही 20 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। Flipkart पर 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर है। साथ ही, एक्सचेंज बोनस के रूप में 10 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है। इसका मतलब है कि अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 10 हजार रुपये का ऑफ मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर चुनिंदा डिवाइस को एक्सचेंज करने पर ही दिया जा रहा है। फोन पर 69,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। इसे मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें :  अभिनेता मुकुल देव का 54 की उम्र में निधन

स्मार्टफोन में मिलता है बड़ा डिस्प्ले
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOELD LTPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800 x 1260 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आया है। नथिंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फोन के बेस वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

कैसे है फोन का कैमरा सेटअप
इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का दूसरा और 50MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। नथिंग के इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है।

ये भी पढ़ें :  देवउठनी एकादशी की रात: बस इतना कर लें काम, बदल जाएगा जीवन का भाग्य!

स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स
वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए इस फोन में IP68 रेटिंग दी गई है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक ग्लिफ मैट्रिक्स माइक्रो LED डिस्प्ले भी लगा है। इसमें एक फ्लिप टू रिकॉर्ड फीचर भी है, जो यूजर्स को स्क्रीन को देखे बिना, एसेंशियल स्पेस के जरिए आमने-सामने की बातचीत को लिखने और सारांशित करने के लिए फोन को नीचे की ओर मोड़ने की सुविधा देता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment