रूस के कामचटका में कुरील आइलैंड के पास आया 6.7 तीव्रता का भूकंप, तीन जिलों में सुनामी की चेतावनी

 कामचटका

पिछले हफ्ते इसी इलाके में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसके बाद अमेरिका, रूस और जापान सहित कई देशों में सुनामी की चेतावनियां जारी की थीं. लगातार आ रहे इन भूकंपों से आसपास के देशों में दहशत का माहौल है और विशेषज्ञ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई

ये भी पढ़ें :  भूकंप के तेज झटकों से सहमा म्यांमार, अब तक 1000 लोगों की मौत, 15 टन से ज्यादा राहत सामग्री लेकर पहुंचा भारतीय विमान

रूस के पूर्वी क्षेत्र में स्थित कुरील द्वीप के पास कामचटका क्षेत्र में रविवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई है. भूकंप के बाद रूस में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी

ये भी पढ़ें :  म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया

पिछले सप्ताह इसी क्षेत्र में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसके बाद अमेरिका, रूस और जापान सहित कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी की थीं. बार-बार आ रहे भूकंपों से आसपास के देशों में दहशत फैल गई है और विशेषज्ञ हालात पर लगातार निगरानी रख रहे हैं.

भूकंप के बाद तीन जिलों में सुनामी की संभावना

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र : उत्कृष्ट विधायकों और पत्रकारों के नामों की हुई घोषणा, इलेक्ट्रानिक मीडिया से उत्कृष्ट पत्रकार चुने गए योगेश मिश्रा, भावना वोहरा सत्ता पक्ष से उत्कृष्ट विधायक

रूस के आपातकालीन सेवा मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है कि कामचटका प्रायद्वीप में आए भूकंप के बाद तीन जिलों में सुनामी की संभावना है. मंत्रालय ने स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने और समुद्र तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है.

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment